Trains and other traffic resources are often crowded during the wedding and festive seasons. If you too are planning to travel by any train of Indian Railways recently, then this news can be useful for you. Due to the Corona virus crisis, many new rules have been implemented by the Railways, while changes have also been made in the earlier rules. One of these, the Railways has taken a big decision regarding the waiting ticket.
शादी और त्योहारों के सीजन में अक्सर ट्रेनों और अन्य यातायात संसाधनों में भीड़ बढ़ जाती है। अगर आप भी हाल-फिलहाल में इंडियन रेलवे की किसी भी ट्रेन से सफर करने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। कोरोना वायरस संकट के चलते रेलवे ने कई तरह के नए नियम लागू किए हैं, जबकि पहले के नियमों में बदलाव भी किया गया है। इन्हीं में से एक वेटिंग टिकट को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
#IndianRailway #IRCTC #WaitingTicket